Harassments of Actress: सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को भेजे अश्लील संदेश, अभिनेता को पुलिस ने सिखाया सबक, जानिये पूरा मामला
सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर एक अभिनेत्री को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में 27 वर्षीय टीवी अभिनेता व निर्माता को मुंबई के उपनगर अंधेरी से गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![अभिनेत्री को अश्लील संदेश भेजता था अभिनेता (फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2023/01/21/mumbai-actor-arrested-for-harassing-actress-on-social-media/63cbc5d1372ef.jpg)
मुंबई: सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर एक अभिनेत्री को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में 27 वर्षीय टीवी अभिनेता व निर्माता को मुंबई के उपनगर अंधेरी से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि बांगुर नगर थाने के अधिकारियों ने शुक्रवार रात इलाके में खोज अभियान चलाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
Alaya Furnichwala: अभिनेत्री अलाया फर्नीचवाला ने किया हैरतअंगेज योगासन, देखिये ये खास अंदाज
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री का कथित रूप से फर्जी अकाउंट बना लिया था और पीड़िता को बदमान करने के लिए उसे, उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को अश्लील संदेश भेजे।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने इस हफ्ते के शुरू में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा354 (किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 506 (धमकी) और सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Bollywood: दिशा पाटनी के वर्कआउट वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, देख फैंस ने कही ये बात