Dehradun News: उत्तराखंड को मिला अपना नया सूचना आयुक्त ,जानिये किसे सौंपी गई जिम्मेदारी

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड को अपना नया सूचना आयुक्त मिल गया है। किसे ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुँवर बने उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त
कुँवर बने उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त


देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर को राज्य का नया सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। उन्होंने बुधवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दलीप सिंह कुंवर एक अनुभवी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे हैं। अपने सेवाकाल में उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वे उत्तराखंड पुलिस विभाग में डीआईजी इंटेलिजेंस और देहरादून के एसएसपी के पद पर कार्यरत रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक सुधारों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह भी पढ़ें | महिला कांग्रेस ने सीएम आवास का किया घेराव, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

 सूचना आयुक्त के रूप में प्राथमिकताएं

सूचना आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद कुंवर ने कहा कि वे राज्य में सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। उन्होंने पारदर्शिता और सुशासन को बढ़ावा देने पर जोर दिया और नागरिकों को समय पर और सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता जताई। कुंवर ने यह भी कहा कि वह जनहित से जुड़े मामलों में सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाएंगे और सूचना के अधिकार के तहत लंबित मामलों के त्वरित समाधान के लिए ठोस कदम उठाएंगे।

यह भी पढ़ें | Dehradun News: देहरादून में अचानक बीमार पड़े 90 लोग, सामने आया चौंकाने वाला मामला

शासन में जवाबदेही, पारदर्शिता और नागरिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता होगी। उनकी नियुक्ति को उत्तराखंड प्रशासन में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिससे राज्य में आरटीआई अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को बल मिलेगा।










संबंधित समाचार