Uttarakhand News: होली पर बड़ा हुड़दंग, मारपीट के बाद रेस्टोरेंट को किया आग के हवाले
रेस्टोरेंट में बैठे दो गुटों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ हई कि कुछ लड़कों ने रेस्टोरेंट में आग लगा दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विकासनगर: ग्राम पंचायत बादामावाला के पच्छिमीवाला में आनंद वाटिका रेस्टोरेंट में होली मनाने आए करीब 15-20 लड़कों ने हुड़दंग मचाने के बाद आग लगा दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली विकास नगर क्षेत्र के ग्राम पश्चिमी बदमावाला वाला में एक व्यक्ति ने आनंद वाटिका नाम से लोन रेस्टोरेंट बनाया गया जिसमें होली के दिन करीब15 से 20 लड़के बैठे हुए थे जो की होली की पार्टी कर रहे थे। वहीं दूसरे गुट के भी कुछ लड़के बैठे हुए थे। इस दौरान दोनों गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand Accident: नहर में गिरी चार सवारों की कार, महिला लापता, जानिये पूरा अपडेट

मामला बढ़ने पर रेस्टोरेंट के मालिक ने पुलिस को बुला लिया लेकिन पुलिस के आने से पहले लड़के वहां से चले गए। पुलिस ने रेस्टोरेंट को बंद करवा दिया। लेकिन तभी कुछ देर बाद लगभग 30 से लेकर 40 लड़के रेस्टोरेंट पर पहुंचे और पूरे रेस्टोरेंट और लॉन में बनी झोपड़ियो में आग लगा दी जिससे लॉन में बनी सभी झोपड़ियां खाक हो गई जिसमें होटल मालिक का लाखों को सामन जलकर खाक हो गया।

होटल के मालिक ने बताया कि आग लगने से लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उसके दो कर्मचारी वहीं होटल में रहते थे जिनका सारा सामान भी जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand News: होली के चलते कुल्हाल बॉर्डर पर अलर्ट, चेकिंग अभियान, जानिये पूरा अपडेट

होटल मालिक ने मामले की रिपोर्ट लिखवा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।