रायबरेली के बटोही रेस्टोरेंट में लगी आग, 20 लाख रुपये का सामान जला

डीएन संवाददाता

ऊंचाहार में रायबरेली प्रयागराज नेशनल हाईवे पर मौजूद बटोही रेस्टोरेंट में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे भारी नुकसान हो गया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

आग लगने के बाद बटोही रेस्टोरेंट
आग लगने के बाद बटोही रेस्टोरेंट


रायबरेली: जिले में रायबरेली- प्रयागराज एनएच रोड स्थित बटोही रेस्टोरेंट (Batohi Restaurent) बुधवार की देर रात पूरी तरह जलकर राख हो गया है। घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रोजाना की तरह रेस्टोरेंट संचालक 11 बजे रेस्टोरेंट बंद कर चले गए। देर रात अज्ञात कारणों से अचानक रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग लगने से लगभग 20 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने पर स्थानीय लोगो ने रेस्टोरेंट संचालक और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से पूरा रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। वहीं बटोही रेस्टोरेंट के संचालक व ऊँचाहार निवासी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। जब यहां अंदर धुआं उठा तो बगल के दुकानदार ने जानकारी दी। लगभग 20 लाख रुपये का सामान जल गया है। फायर ब्रिगेड मौके पर आई थी और उसने आग पर काबू पाया था।

आपको बता दें कि ये वहीं बटोही रेस्टोरेंट है जिस पर खाद्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर द्वारा चैकिंग के बाद पनीर व अन्य सामान के सैंपल लिये गए थे। जिसके बाद जांच में वह खराब पाए गए। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ और न्यायालय द्वारा 2 लाख का जुर्माना व 6 महीने की सजा सुनाई गई थी।










संबंधित समाचार