रायबरेली में तीन लोगों को जिंदा जलाया, महिला की मौत, दो लोग घायल

डीएन ब्यूरो

यूपी के रायबरेली में तीन लोगों को जिंदा जलाकर जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इनमें से महिला की मौत हो गई है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

अस्पताल में महिला की मौत
अस्पताल में महिला की मौत


रायबरेली: जिले में खेत में पानी लगाने की बात को लेकर हुए विवाद में आज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को जिंदा जलाकर जान से मारने का प्रयास किया। इस घटना में दंपति सहित एक मासूम बच्चा भी बुरी तरह झुलस गया। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में महिला की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मिल एरिया थाना क्षेत्र के बांदीपुर में एक हफ्ते पहले दो परिवारों के बीच पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते आज पट्टीदारों ने तीनों को जिंदा जलाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी देते हुए बांदीपुर निवासी रामकली ने बताया कि हमारी बहू प्रीति, बेटा रामवत व नाती दिपांशु को पट्टीदारों ने जला दिया। इससे पहले भी पट्टीदार कुल्हाड़ी से उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। 

पीड़िता ने कहा कि उसे अंदेशा नहीं था कि उसके पट्टीदार इस प्रकार का कृत्य भी कर सकते हैं। झुलसे हालत में तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पाल में डॉक्टर ने परीक्षण करते हुए उन्हें बर्न वार्ड में शिफ्ट कर दिया। इस मामले में अभी तक विरोधियों के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है। वहीं अस्पताल के डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस प्रीति, रामवत व दीपांशु को लेकर आई। इसमें से प्रीति की मौत हो गई है। 










संबंधित समाचार