दिल्ली के करोल बाग स्थित इस होटल में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत, कई झुलसे

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित इस होटल में मंगलवार तड़के आग लगने के दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य झुलस गये जबकि 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार तड़के आग लगने के दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य झुलस गये जबकि 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, नीरज बवाना गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें | Corona Restrictions in Delhi: दिल्ली से हटा वीकेंड कर्फ्यू, कोरोना के खतरे के बीच जारी रहेंगे ये प्रतिबंध, जानिये नई गाइडलाइन

होटल अर्पित पैलेस

 

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज तड़के 4.35 बजे होटल अर्पित पैलेस में आग लगने की सूचना मिली। आग की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया है और कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की 20 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया। 

यह भी पढ़ें | Delhi Fire Broke: करोल बाग के PNB ब्रांच में लगी भीषण आग

यह भी पढ़ें: नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी, शीशा तोड़ मरीजों को निकाला गया

घटनास्थल पर मौजूद लोग

दमकल विभाग के अनुसार इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गयी है और कई अन्य लोग झुलस गये हैं, जबकि 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि आग लगने के बाद कई लोगों ने होटल की खिड़कियों से छलांग लगाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। (वार्ता)










संबंधित समाचार