दिल्ली के उपहार सिनेमा में भीषण आग, 1997 की त्रासदी हुईं ताजी, तब दहल उठा था देशवासियों का दिल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के उपहार सिनेमा में लगी भीषण आग ने 1997 की दर्दनाक घटना को ताजा करने का काम किया है। आज से 25 साल पहले भी उपहार सिनेमा में एक भीषण आग लगी थी। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

उपहार सिनेमा में फिर लगी आग
उपहार सिनेमा में फिर लगी आग


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उपहार सिनेमाघर में एक बार फिर से आग लग गई। सिनेमाघर में लगी इस आग ने पुराने दर्द को ताजा कर दिया है । आज 25 साल पहले भी उपहार सिनेमाघर में भीषण आग लगी थी। उस वक्त लोगों की भीड़ सिनेमाघर में 'फिल्म' देख रही थी उसी वक्त अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कई लोगों की जिंदगी खत्म हो गई। 1997 में हुए उस हादसे को भूला पाना बहुत ही मुश्किल है। ऐसे में आज एक बार फिर से उसी सिनेमाघर में लगीं इस आग ने जख्म कुरेदने का काम किया है।   

रविवार की सुबह उपहार सिनेमाघर भीषण आग लगी गई, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम के लिए इस आग पर काबू पाना आसान नहीं था। 

यह भी पढ़ें | Fire Accident: दिल्ली के गोकुलपुरी झुग्गियों में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत

फायर ब्रिगेड सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि रविवार की सुबह 4.46 बजे उपहार सिनेमाघर में लगी थी और बड़ी मश्कत के बाद तीन घंटे बाद 7.30 बजे तक आग को बुझाया जा सका। अभी तक इस बात पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी थी। इस पूरे मामले एक अच्छी थी कि इस आग में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि थियेटर की बालकनी में आग लगी थी आग से सिनेमाघर की सीटें, फर्नीचर और कबाड़ जलरक खाक हो गया है।  

सिनेमाघर में लगी इस आग ने पुराने दर्द ताजा कर दिया है। आज से 25 साल पहले 13 जून 1997 को इसी सिनेमाघर में भीषण आग लगी थी। जिसमे 59 लोगों की जान चली गई थी। वहीं 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। जिसके बाद से उपहार सिनेमाघर बंद पड़ा हुआ है। 

यह भी पढ़ें | दिल्ली कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक, इलाके में हड़कंप










संबंधित समाचार