अहमदाबाद के धर्मार्थ अस्पताल के बेसमेंट में लगी भीषण आग, 100 मरीजों को निकाला गया बाहर, जानिये पूरा मामला
गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 100 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 100 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साहीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सुबह साढ़े चार बजे राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लग गई।
यह भी पढ़ें |
अहमदाबादः टेक्सटाइल गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत, 4 मलबे में फंसे
पुलिस निरीक्षक एम डी चंपावत ने बताया, ‘‘दमकल कर्मी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। अस्पताल के बेसमेंट से लगातार धुंआ निकल रहा है।’’
उन्होंने कहा,‘‘ करीब सौ मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है।’’
यह भी पढ़ें |
गुजरात: भावनगर के अस्पताल में लगी आग, ICU में भर्ती थे 70 से अधिक मरीज
अस्पताल का संचालन एक परमार्थ ट्रस्ट करता है।