गुजरात बाढ़ प्रभावितों के लिए 500 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान

डीएन संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा किया। बाढ़ की इस हालत से निपटने के लिए उन्होंने 500 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषित की।

गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेते पीएम मोदी
गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेते पीएम मोदी


अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया। बाढ़ के हालतों से निपटने के लिए उन्होंने 500 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषित की है। बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि राहत एवं बचाव अभियानों के लिए वायुसेना के 10 और हेलीकॉप्टरों को सेवा में लगाया जाएगा। राज्य में बाढ़ की वजह से 75 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है। साथ ही पीएम मोदी ने राज्य को हर तरह की भरपाई करने में मदद का भी आश्वासन दिया। हवाई सर्वेक्षण के दौरान पीएम के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें: नोटबंदी के दौरान 'बही को सही' करने वाले 26 सीए पर गिरेगी गाज

बाढ में फंसे सात सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। छह राष्ट्रीय राजमार्ग, 26 राज्यस्तरीय राजमार्ग समेत 501 रास्ते और कई स्थानों पर रेल पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई है। इंसान के साथ साथ जान-माल का भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। गुजरात की इस बाढ़ में एक हजार से अधिक पशुओं के भी मारे जाने की खबर है।










संबंधित समाचार