UP News: फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी उमर खान पताली देवी मंदिर मार्ग से किया गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जनपद की बिंदकी तहसील अंतर्गत जहानाबाद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फाइल फोटो)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फाइल फोटो)


फतेहपुर:  जनपद की बिंदकी तहसील अंतर्गत जहानाबाद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत यह सफलता मिली है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जहानाबाद पुलिस ने पताली देवी मंदिर मार्ग पर चेकिंग के दौरान मलिकपुर मोहल्ला निवासी उमर खान (34) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से दो देशी बम बरामद किए गए। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: बिंदकी पुलिस ने 100 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उमर खान के खिलाफ बलात्कार, अपहरण, एससी-एसटी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, चोरी, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं।  

इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव व प्रशांत मिश्रा के साथ सिपाही सूर्यभान सिंह, अश्विनी कुमार और अनुराग यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और सफलता की सराहना की है।

यह भी पढ़ें | Murder in Fatehpur: फतेहपुर में प्रधान पुत्र की गोली मारकर हत्या, सामने आया मर्डर का ये एंगल










संबंधित समाचार