फतेहपुर में होली के त्योहार को लेकर पुलिस ने बनायी ये खास योजना

डीएन संवाददाता

रमजान व होली पर्व को देखते हुए सोमवार को असोथर थाने में पर खास बैठक हुई, जिसमें खास योजना बनी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित
पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित


फतेहपुर: रमजान व होली पर्व को देखते हुए सोमवार को असोथर थाने में पर क्षेत्राधिकारी थरियांव प्रभात कुमार तिवारी और थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बैठक में काफी संख्या में नगर पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, संभ्रांत नागरिक व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। क्षेत्राधिकारी थरियांव प्रभात कुमार तिवारी ने कहा कि त्योहार भाईचारे का प्रतीक है। लोग एक दूसरे से मिलकर खुशी व्यक्त करते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलते हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा त्योहार में खलल डालने का प्रयास करते हैं।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में गजब खेल, शादी वाले घर में चोरों ने डाला डेरा, जानिये क्या हुआ

ऐसे लोगों को प्रशासन चिन्हित कर रहा है, लेकिन इस तरह के लोगों के बारे में आप लोगों को जानकारी हो तो इसकी सूचना पुलिस को दें।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि रमजान का पवित्र महीने का शुभारंभ हो गया है और हिन्दू धर्म का होली का त्योहार भी 13 मार्च को है। उपद्रवियों को पहले ही चिन्हित किया जा रहा है, जिसपर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: फतेहपुर में तीन पुलिसकर्मियों पर ईंट से हमला, जानिये पूरी घटना

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर, मछुआ प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवबरन निषाद उर्फ त्यागी बाबा, रज्जन शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य/ प्रधान कंधिया भोले पाल, कुलदीप भदौरिया, घनश्याम साहू, मंडल अध्यक्ष राम महेश निषाद, सुखराज निषाद, राकेश चौहान, अल्पसंख्यक मोर्चा से सरवर खान, बफाती, समसुद्दीन, रियाज, बबलू, मेराज सहित नगर पंचायत के सभासद, क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।










संबंधित समाचार