फतेहपुर: सरेराह महिला से चेन स्नेचिंग, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

डीएन संवाददाता

इलाज के लिये सदर अस्पताल जाते वक्त बिंदकी बस स्टॉप के पास मोटरसाइकिल सवार दो टप्पेबाजों ने एक महिला के गले से चेन खींच ली, लेकिन सूचना के एक घंटे बाद भी डायल 100 टीम मौके पर नहीं पहुंची।



फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के बिंदकी बस स्टॉप पर एक महिला के साथ दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आयी है। हद तो तब हो गई जब डायल 100 को फ़ोन किया लेकिन एक घंटे बाद भी पुलिस वहां नहीं पहुंची। जिसके बाद मजबूर होकर महिला को कोतवाली जाना पड़ा। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुऐ पीड़ित महिला मिथलेश राठौर ने बताया कि वो सिविल लाइन में आगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। स्कूटी से ईलाज के लिये सदर अस्पताल जाते वक्त बिंदकी बस स्टॉप के पास मोटरसाइकिल सवार दो टप्पेबाजों ने चलती गाड़ी से उसके गले से चेन खींच ली। जिसके बाद मिथलेश ने डायल 100 को तुरंत सूचित किया। एक घंटे तक पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने पर मिथलेश कोतवाली पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 










संबंधित समाचार