फतेहपुर: ट्रक और ट्रैक्टर में जोरदार भिडंत, ड्राइवर की मौके पर मौत

डीएन संवाददाता

सदर कोतवाली के NH-2 सुल्तान नगर में स्थित पेट्रोल पंप के समीप ट्रक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..



फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के NH-2 पर स्थित सुल्तान नगर के समीप एक पेट्रोल पंप के सामने उल्टी दिशा में जा रहे ट्रैक्टर की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर.. 6 लोगों की मौत, 42 अन्य लोग घायल

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रक के बीच में फंसे हुए शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर.. कार सवार दरोगा की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के अनुसार टैक्टर लोधी गंज चौराहे से बिल्डिंग मैटेरियल लादकर विपरीत दिशा से जा रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसा और ट्रैक्टर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। इस हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। 
 










संबंधित समाचार