फतेहपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील फोटो फेसबुक पर की पोस्ट

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


फतेहपुर जिले में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कौशांबी के दौलतपुर निवासी संदीप साहू ने फरवरी 2025 में उससे शादी का वादा किया और इसके बाद कई बार शारीरिक संबंध बनाए।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, अभी तक नहीं मिला इंसाफ; फतेहपुर से दर्दभरा मामला

जब युवती ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, उसने युवती की अश्लील तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कर दीं, जिससे पीड़िता की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची और उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया।  

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया। अपराध निरीक्षक श्याम सुंदर के अनुसार, आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार