Fatehpur News: अवैध शराब का धंधा करने वालों की अब खैर नहीं, फतेहपुर में चलाया गया विशेष अभियान

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

अवैध शराब का धंधा करने वालों की अब खैर नहीं
अवैध शराब का धंधा करने वालों की अब खैर नहीं


फतेहपुर: अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिकथाना खागा अंतर्गत ग्राम सदियापुर में छापेमारी के दौरान 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, जबकि 250 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत थाना खागा में एक अभियोग दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, अभी तक नहीं मिला इंसाफ; फतेहपुर से दर्दभरा मामला

इसी अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 फतेहपुर की टीम ने थाना कोतवाली नगर अंतर्गत ग्राम नारायणपुरवा और बेरुईहार में दबिश दी। वहां से 10 लीटर अवैध शराब बरामद हुई, जबकि 250 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। इस मामले में भी आबकारी अधिनियम के तहत एक अभियोग दर्ज किया गया है।

होली के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को दबोचा

सदर आबकारी इंस्पेक्टर रॉबिन आर्य ने बताया कि होली के मद्देनजर चल रहे इस अभियान में कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 500 किलोग्राम लहन को बरबाद कर नष्ट किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कीनिया अभियान जारी रहे जिससे अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन और भंडारण को रोका जा सके। अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए जनता से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है।










संबंधित समाचार