फर्रुखाबाद: PM आवास योजना में बड़ा घोटाला, प्रशासन ने 4 सेक्रेटरी और सचिव किए निलंबित, ग्राम विकास अधिकारी पर भी बड़ी कार्रवाई
यूपी के फर्रुखाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए घोटाले पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। योजना में 6 दर्जन आवास में गड़बड़ी पाई गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
फर्रुखाबाद: जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना में जांच के बाद घोटाले का पहला मामला सामने आया है। पहली जांच रिपोर्ट में 72 आवास ऐसे हैं। जिनको अपात्र लोगों को दे दिया गया। इस जांच में कई मकान ऐसे थे, जिनमें लोग जनपद के रहने वाले ही नहीं थे।
यह भी पढ़ें |
यूपी चुनाव ड्यूटी से रहे गायब, मिलेगा जबरन VRS
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कुछ ऐसे लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास दे दिए गए हैं जिन्होंने दो से तीन किश्तें निकाल ली और मकान नहीं बनाएं। इस मामले में पहली जांच रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद एक ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने के शासन को लिखा दिया गया। वही 4 सचिव और सेक्रेटरी निलंबित किये गए है। प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले की खबर के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बारिश के कारण बागापार स्कूल परिसर जलमग्न
मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में 72 आवासों में गड़बड़ी मिली हैं। जिनकी रिकवरी की जा रही है। वहीं अपात्रों की सूची में कई लोग जनपद के रहने वाले ही नहीं हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।