फेसबुक डेटा लीक: मार्क जुकरबर्ग ने US सीनेट में मांगी माफी

डीएन ब्यूरो

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग डेटा लीक मामले में मंगलवार को अमेरिकी सांसदों की कमेटी के सामने पेश हुए और माफी मांगी। पूरी खबर..

 मार्क जुकरबर्ग
मार्क जुकरबर्ग


नई दिल्ली: फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग डेटा लीक मामले में मंगलवार को अमेरिकी सांसदों की कमेटी के सामने पेश हुए और माफी मांगी। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि यह मेरी भूल थी और मुझे इसका अफसोस है। मैंने फेसबुक शुरू किया, मैंने इसे चलाया और यहां जो कुछ हुआ, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। 

जुकरबर्ग इससे पहले भी कई बार माफी मांग चुके हैं लेकिन यह पहली बार है जब वह सीनेट के सामने पेश हुए। उन्होंने कहा कि 2018 चुनाव के मद्देनजर बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। भारत, पाकिस्‍तान जैसे कई देशों में भी चुनाव होने वाले हैं। हम भरोसा दिलाते हैं कि हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं चुनाव पूरी तरह सुरक्षित रहें। 

जुकरबर्ग ने अफसोस जतााते हुए कहा कि उनकी कंपनी ने 2016 में हुए अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने वाली रूस की गड़बड़ी को देर से पकड़ा। जिसका फायदा डोनाल्ड ट्रंप को मिला और वो आज अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति हैं।










संबंधित समाचार