लखनऊ: लाठीचार्ज के बाद भी यूपी में शिक्षक भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थियों में भारी उबाल, शिक्षा मंत्री के आवास पहुंचे प्रदर्शनकारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर कल लखनऊ में हुई लाठीचार्ज के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षक भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थियों में भारी उबाल है। लखनऊ में आज दूसरे दिन भी उन्होने प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये ताजा अपडेट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का उबाल कम होता नहीं दिख रहा है। कल लखनऊ में हुई लाठीचार्ज के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षक भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थियों में इस मामले को लेकर भारी आक्रोश है। लखनऊ में आज दूसरे दिन भी उन्होंने प्रदर्शन किया, जिन्हें पुलिस द्वारा रोक दिया गया।

लाठीचार्ज के अगले दिन शिक्षक भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थी आज रविवार को शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के आवास पर पहुंचे। अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री से मिलने की इच्छा जताई लेकिन कहा जा रहा है कि एक बार फिर पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिससे अभ्यर्थियों का गुस्सा बढ़ गया। 

अपनी तमाम मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाने के लिये सीएम आवास की तरफ़ जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इसमें कई अभ्यर्थियों के घायल होने की खबरल है। 

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार लखनऊ के अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। 










संबंधित समाचार