Deoria News: पुलिस स्टेशन के बाहर किन्नरों ने काटा बवाल, जमकर की नारेबाजी, देखिए क्या है पूरा मामला
देवरिया में किनन्रों का एक गिरोह थाने के बाहर प्रदर्शन करता नज़र आ रहा है। देखिए क्यों किन्नर समाज के कुछ लोगों ने काटा बवाल। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है। जहां किन्नरों का आपसी विवाद थाने तक पहुंच गया है। अपने ही साथी किन्नर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किन्नरों का जमावड़ा लग गया है। जानिए क्या है पूरा मामला।
पुलिस थाने के बाहार किन्नरों का जमावाड़ा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, किन्नर समाज के लोग थाना परिसर के गेट पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कर रहे थे। किन्नरों ने आरोप लगाया कि थाना क्षेत्र के एक किन्नर समाज का व्यक्ति जानबूझकर अन्य किन्नरों को अपने झांसे में लेकर उन्हें किन्नर बना रहा है, और इसके खिलाफ पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Deoria: देवरिया के सुभाष सिंह हत्याकांड में आया नया मोड़
किन्नर पर लगाए आरोप
इस किन्नर पर हत्या करने का आरोप भी है और उसके खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज है, लेकिन बावजूद इसके स्थानीय पुलिस उसकी गिरफ्तारी या कार्रवाई नहीं कर रही है। किन्नरों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण माहौल बिगड़ रहा है और समाज में असंतोष फैल रहा है। किन्नर समाज के सदस्य पहले भी इस मामले को लेकर थाने पर धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया।
किन्नरों ने दी चेतावनी
यह भी पढ़ें |
देवरिया के युवक की गोरखपुर में अकाल मौत
किन्नरों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की तो किन्नर समाज चुप नहीं बैठेगा और इसके खिलाफ और भी बड़े कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान किन्नरों की संख्या केवल देवरिया जनपद तक सीमित नहीं रही, बल्कि आसपास के पड़ोसी जनपदों से भी किन्नर मौके पर पहुंचे और मामले का विरोध किया। किन्नर समाज का यह आंदोलन एक बार फिर उनके अधिकारों और सुरक्षा की ओर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: