इटावा: थमने का बाद भी बारिश का कहर जारी, खेत में पानी भरे गड्डे में डूबकर युवक की मौत

डीएन संवाददाता

भारी बारिश भले ही थम गयी है लेकिन इसका कहर अब भी जारी है। जिले के थाना ऊसराहार के ग्राम कदमपुरा में भारी बारिश के कारण खेतों में भरे पानी में डूबकर एक युवक की मौत हो गयी है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इटावा जिले के थाना ऊसराहार के ग्राम कदमपुरा में एक युवक की भारी बारिश के कारण खेतों में भरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। युवक का शव बड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया जा सका। युवक की मौत से उसके घर में मातम छा गया है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक कदमपुरा गांव का युवक नहाने के लिये गया था, लेकिन वह खेत में बने गढ्ढे में डूब गया। वहां मौजूद बच्चों ने आनन- फानन में घर आकर घरवालों को इस हादसे की सूचना दी। गांव वालों ने युवक को काफी तलाशा लेकिन युवक नहीं मिला।

यह भी पढ़ें | इटावाः हत्या मामले में ढाई साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ग्रामीणों की सूचना के बाद थाना ऊसराहार के एसओ योगेन्द्र शर्मा अपने दल बल के साथ मौके पंहुचे।  काफी मशक्कत के बाद पुलिसटीम ने युवक को पानी से खोज निकाला गया, जिसके बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
 










संबंधित समाचार