Road Accident in UP: यूपी के इटावा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार 5 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। यूपी के इटावा में एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद से एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। यहां हुई एक सड़क दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर घायल है। यह हादसा तेज रफ्तार ट्रक और कार के आमने-सामने से हुई टक्कर के कारण हुआ। घायल को इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक सैफई थाना क्षेत्र में इटावा-मैनपुरी फोरलेन हाइवे पर नगला राठौर के पास टायर फटने से बेकाबू हुई कार दूसरी साइड पहुंचकर मिनी ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवाल पांच लोगों की मौत हो गई। घायल को सैफई मेडिकल कालेज अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।
इटावा के एसपी सत्यपाल सिंह ने बताया कि ट्रक सैफई से इटावा की तरफ़ जा रहा था। इस दौरान दूसरी तरफ़ से आ रही एक कार से ट्रक की टक्कर हो गई। कार में सवार 5 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई। हादसे में ट्रक डाइवर घायल हो गया। ट्रक ड्राइव का अस्पताल में इलाज चल रहा है।