एटा: कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मचारी की हैरान करने वाली करतूत, जांच करेगा विभाग

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी के दौर में जहां स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना वॉरियर्स के खिताब से नवाजा जा रहा हैं वहीं कुछ लोग विभाग की साख पर कालिख पोतने जैसा काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पढिये, पूरी खबर..

सीएमओ बोले- मामले की होगी जांच
सीएमओ बोले- मामले की होगी जांच


एटा: कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की हैरान करने वाली करतूत सामने आयी है। जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल बनाने के नाम पर फार्मासिस्ट द्वारा लोगों से जमकर पैसा वसूलने का मामला सामने आया है। फार्मासिस्ट द्वारा अवैध तरीके से पैसा लिये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने पर विभाग ने मामले की जांच की बात कही है। 

अवैध पैसे लेने के वायरल वीडियो की जानकारी सामने आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय अग्रवाल ने दोषी फार्मासिस्ट के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।

मामला जलेसर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां फार्मासिस्ट द्वारा मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूली कर रहा है। वहीं जब इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय अग्रवाल से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में पता चला है। इस मामले की स्वास्थ्य विभाग जांच करेगा और दोषी पाये जाने पर आरोपी फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 
 










संबंधित समाचार