UP: DIG से मिलकर लौट रहे सीमेंट कारोबारी की अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या, एटा की सड़कों पर फूटा व्यापारियों का गुस्सा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के निवासी प्रमुख सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की सोमवार शाम अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कारोबारी की हत्या के खिलाफ एटा की सड़कों पर व्यापारियों का भारी गुस्सा दिख रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



एटा: जनपद के अलीगंज कस्बा निवासी और अल्ट्रा ट्रेक सीमेंट के प्रमुख कारोबारी संदीप गुप्ता की सोमवार शाम अलीगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कारोबारी की हत्या के खिलाफ यहां के व्यापारियों में भारी गुस्सा और आक्रोश है। कारोबारी की नृशंस हत्या के बाद जनपद के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने ‘हत्यारों को फांसी दो’ के नारों के साथ बड़ी तादाद में जलूस निकालकर अपना रोष व्यक्त किया। यहां के व्यापारियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। व्यापारी पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।

सीमेंट के प्रमुख कारोबारी संदीप गुप्ता (55) की कल शाम अलीगढ़ जिले में थाना क्वारसी क्षेत्र में शाम करीब आठ बजे राम घाट स्थित सेंटर प्वाइंट समद रोड ताबड़तोड़ गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि हरियाणा नम्बर की बोलेनो गाड़ी में समाव हमलावरों द्वाराघटना को अंजाम दिया गया।

इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया गया, जब संदीप गुप्ता अलीगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी से मुलाकात करने के बाद अपने व्यावसायिक कार्यालय से कम्पनी के अधिकारियों के साथ जा रहे थे। रास्ते अचानक उन पर शूटरों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ों नागरिक कस्बा अलीगंज से वाहनों द्वारा अलीगढ़ पहुंच गए। 

सरकारी व प्राइवेट गनर की मौजूदगी भीड़ भरे इलाके में संदीप गुप्ता की हत्या ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिये हैं। गुस्साई जनता कस्बे से आने जाने वाले सभी मार्गों को ब्लॉक कर रही है। स्थानीय लोग और व्यापारी हत्याकांड का खुलासा और हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं।










संबंधित समाचार