कानपुर में व्यापारियों का प्रदर्शन, किया चीनी उत्पादों का बहिष्कार

डीएन संवाददाता

भारत के देशवासियों और व्यापारियों में चीन को लेकर काफी आक्रोश है। इसी सिलसिले में व्यापारियों ने उत्पादों का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करते व्यापारी
प्रदर्शन करते व्यापारी


कानपुर: सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। ऐसे में भारत के देशवासियों और व्यापारियों में चीन को लेकर काफी आक्रोश है। इसी कड़ी में आज शहर के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के बाहर चीनी उत्पादों का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया।

पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन

व्यापारियों ने चीन के उत्पादों को ग्राहकों से न खरीदने और चीन के बहिष्कार करने वाले पोस्टरों को मार्केट में लगाकर चीन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि चीन हमसे ही पैसा कमाकर आज हम सबको आंख दिखा रहा है और अगर केवल भारतीय बाजार इन चीनी सामानों को अपने बाजारों से बाहर कर दे तो चीन की आर्थिक रूप से कमर तोड़ी जा सकती है। वही व्यापरियों ने चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग का पोस्टर लेकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उत्पादों का दहन किया।

पूर्ण बहिष्कार की मांग

व्यापारी आकाश यादव ने बताया कि जिस तरह चीन भारत से लड़ने और भारत की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है उसके विरोध में आज हम लोगों ने चीन के राष्ट्रपति और चीन के सामान को जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार राक्षाबंधन में भी हम लोग चीनी सामान को न ही खरीदेंगे और न ही बेचेंगे। साथ ही भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीन के उत्पादों का पूरी तरह से भारत में बहिष्कार किया जाये। उनसे किसी प्रकार का संबंध न रखा जाए।










संबंधित समाचार