डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, मूर्ति विसर्जन के दौरान गाली गलौच करने वाले थानेदार को एसपी ने हटाया

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर सामने आया है। शनिवार को मूर्ति विसर्जन करने के समय लोगों से गाली गलौच करने वाले थानेदार को एसपी प्रदीप गुप्ता ने हटा दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोल्हुई थानेदार देवेंद्र सिंह (फाइल फोटो)
कोल्हुई थानेदार देवेंद्र सिंह (फाइल फोटो)


महराजगंजः डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर सामने आया है। कोल्हुई थानेदार देवेंद्र सिंह को हटा दिया गया है, शनिवार की रात मूर्ति विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को डीजे बंद करने को लेकर गाली देने के मामले में डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था। एसपी प्रदीप गुप्ता ने इस मामले में अब कड़ा एक्शन लेते हुए कोल्हुई थानेदार देवेन्द्र सिंह को हटा दिया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जोखिम भरा है कोल्हुई से लोटन तक का सफर, प्रशासन की अनदेखी के कारण हो रही हैं दुर्घटनाएं

बता दें कि कई मामले में थानेदार की शिकायत एसपी तक पहुंची थी, कुछ दिनों पहले एक महिला को थप्पड़ मारने का आरोप थानेदार पर लगा था, फिर कई जमीनी मामलों में कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने। अभी दशहरा पर मूर्ति विसर्जन के वक़्त श्रद्धालुओं के साथ गाली देने का आरोप, सहित कोल्हुई के सोनारी गली निवासी जुम्मन ने डीएम एसपी को जमीनी मामले में कोल्हुई थानेदार की शिकायती पत्र भी दिया था।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: पुलिस ने पकड़ा विदेशी मटर से भरा ट्रक

डाइनामाइट न्यूज़ ने कोल्हुई मूर्ति विसर्जन के दौरान थानेदार द्वारा श्रद्धालुओं के साथ गाली गलौज के आरोप को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया जिसके बाद एसपी ने मामलों को संज्ञान में लेकर थानेदार देवेन्द्र सिंह को कोल्हुई थाने से हटा दिया।










संबंधित समाचार