Durand Cup: दिल्ली एफसी ने हैदराबाद एफसी को बराबरी पर रोका
आई लीग की टीम दिल्ली एफसी ने रविवार को यहां डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ई के मैच में पिछले साल सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले हैदराबाद एफसी को 1-1 से बराबरी पर रोका। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गुवाहाटी: आई लीग की टीम दिल्ली एफसी ने रविवार को यहां डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप ई के मैच में पिछले साल सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले हैदराबाद एफसी को 1-1 से बराबरी पर रोका।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली एफसी के लिए हिमांशु जांगड़ा ने छठे मिनट में गोल किया, जबकि दूसरे हाफ (57वें मिनट) में रामहलुंचुंगा ने हैदराबाद एफसी के लिए बराबरी का गोल दागा।
यह भी पढ़ें |
असम में गैस टैंकर में रिसाव से आग लगी, 4 मरे
बारिश के बीच खेले गए मैच में दोनों टीम संघर्ष करती नजर आई। दिल्ली की टीम ने हालांकि परिस्थितियों से बेहतर सामंजस्य बिठाया और शुरू में बढ़त बनाकर हैदराबाद पर दबाव बना दिया।
दिल्ली ने मध्यांतर तक अपनी बढ़त कायम रखी थी लेकिन दूसरे हाफ में वह इसे बरकरार नहीं रख पाया।
यह भी पढ़ें |
मेघालय में तेल के टैंकर में विस्फोट, 3 मरे
दिल्ली एफसी का अगला मुकाबला बुधवार को नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफसी से होगा जबकि हैदराबाद गुरुवार को चेन्नईयिन एफसी का सामना करेगा।