यूपी के नये डीजी हेल्थ बनाये गए डा. देवेन्द्र सिंह नेगी
यूपी में कोरोना काल के बीच सीएम योगी ने डा.देवेन्द्र सिंह नेगी को डीजी हेल्थ के पद पर तैनात किया है।माना जा रहा है की इससे कोरोना आपदा से लड़ने में सरकार को बङी मदद मिलेगी।
लखनऊ: यूपी के स्वास्थ्य विभाग में एक बङा बदलाव करते हुये डा. देवेन्द्र सिंह नेगी को डीजी हेल्थ पद की जिम्मेदारी सरकार ने दी है।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: यूपी में सात आईएएस के तबादले
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सहज संचालन के लिए CM श्री @myogiadityanath जी ने डॉ. देवेंद्र सिंह नेगी को महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उ.प्र. के पद पर तैनात करने हेतु स्वीकृति प्रदान की है।@spgoyal @sanjaychapps1 @74_alok
यह भी पढ़ें | वीडियो: ये पुलिस वाला क्या जबर्दस्त गाता है, सुनकर देखिए.. मम्मी कसम, फैन हो जाएंगे..
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 23, 2020
डा.नेगी को ये बङी जिम्मेदारी उस समय सौंधी गई है।जब पूरे देश-दुनिया समेत यूपी में बङी संख्या मे नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं।