DN Exclusive: मैनपुरी की जीत बड़ी होगी या कन्नौज की? देखिये क्या जवाब दिया अखिलेश यादव ने

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब दिया है कि मैनपुरी और कन्नौज में से किस सीट पर जीत का अंतर बड़ा होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव


नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक रोचक सवाल का जवाब बेहद अनूठे और अलग अंदाज में दिया।

अखिलेश यादव से डाइनामाइट न्यूज़ ने सवाल किया कि इस आम चुनाव में मैनपुरी और कन्नौज सीट में से कहां पर जीत का अंतर बड़ा होगा? 

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों की 'क्लास' लेंगे, जानिये ये अपडेट

बता दें कि मैनपुरी से डिंपल यादव सपा उम्मीदवार है जबकि कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ रहे हैं। इन दोनों सीटों पर क्रमश: तीसरे और चौथे चरण में मतदान संपन्न हो चुका है

डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश को दिये इंटरव्यू में मैनपुरी और कन्नौज में बड़ी जीत के सवाल के जवाब में सपा प्रमुख ने रोचक जवाब दिया।

यह भी पढ़ें | यूपी में सपा की तिरंगा यात्रा की शुरुआत आज, अखिलेश यादव कन्नौज से करेंगे शुभारंभ

अखिलेश यादव ने कहा कि "हमारे धर्म और संस्कृति के हिसाब से मैनपुरी ही आगे रहेगा।" उन्होंने कहा कि मैनपुरी से उनकी पत्नी डिंपल यादव की जीत का अंतर उनकी कन्नौज की जीत से बड़ा हो सकता है।










संबंधित समाचार