DN Exclusive: वसूली भाई के नाम से चर्चित कोल्हुई थाने के इस सिपाही पर क्या होगी कोई कार्यवाही?

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के कोल्हुई थाने में तैनात एक सिपाही इस समय काफी चर्चा में बना हुआ है। हर तरफ सिर्फ इसी की चर्चायें चलती रहती हैं। आये दिन यह लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दे धन ऐंठता रहता है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

कोल्हुई थाना क्षेत्र का मामला
कोल्हुई थाना क्षेत्र का मामला


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाने में तैनात एक सिपाही का नाम आजकल हर किसी के जुबान पर है। इस सिपाही ने मुगालता पाल लिया है कि वर्दी पहन मैं सबसे ऊपर हूं, जब जहां वसूली करुं, कोई कुछ नहीं बिगाड़ नहीं सकता। 

वसूली और गलत हरकतों की वजह से इसकी चर्चा क्षेत्र में जितनी रहती है.. उतनी चर्चा शायद कोल्हुई थानेदार की भी नहीं होती।

डाइनामाइट न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि इसको फरियादियों से बात करने तक की तमीज नही है। जहां इसकी फायदे की बात रहेगी और कुछ मिलने जुलने वाला रहेगा वहां तो ये जी जान लगा देता है। कस्बे के कई व्यापारियों ने बताया यह बेहद बदजुबान है।

इस सिपाही की वजह से कोल्हुई थाने का नाम भी खराब हो रहा है और कहीं न कहीं लोगो में पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही है। 

देखना दिलचस्प होगा कि पहली बार थानेदारी पाये अभिषेक सिंह इस सिपाही को कैसे कंट्रोल कर पाते हैं?










संबंधित समाचार