Diwali in UP: रामनगरी अयोध्या में दिवाली की धूम, सड़कों पर निकली भगवान राम की झांकियां

डीएन ब्यूरो

श्री राम की नगरी अयोध्या में इस बार की दीवाली हर साल की अपेक्षा भव्य और खास होगी। इसके लिए दीपोत्सव की सारी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। इस दौरान कई झांकियां भी निकलने लगी है। पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



अयोध्याः राम की नगरी अयोध्या में आज शानदार तरीके से दिवाली मनाई जा रही है। इस साल दिलावी और भी खास तचहै क्योंकि राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद पहली बार दिवाली मन रही है। 

आयोध्या में शोभा यात्रा
इस दौरान आज आयोध्या में शोभा यात्रा भी निकाली गई है। दीपोत्सव के पावन अवसर पर राममय हुई राम नगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम की गुरुकुल शिक्षा से लेकर राम वनगमन, केवट संवाद, सीता हरण, राम-रावण युद्ध और पुत्रेष्टि यज्ञ जैसी विभिन्न झांकियां देखने को मिलीं। इसके अलावा भी झांकी, लाइटिंग समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं।

शोभा यात्रा

 
कार्यक्रम का प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव 
आज के मुख्य कार्यक्रम का प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा। शुक्रवार सुबह अयोध्या शहर में बहुत ही शानदार शोभा यात्रा निकाली गई, इस दौरान कई झांकियां शामिल रहीं जिन्होंने शहर के अलग-अलग हिस्सों का चक्कर काटा। इस बार के कार्यक्रम में महिलाओं की प्रतिभागिता बड़े स्तर पर रहेगी, क्योंकि यूपी सरकार मिशन शक्ति को चला रही है। इसके अलावा अयोध्या में मौजूद सभी मंदिरों, घरों के बाहर भी दीये जलाए जाएंगे।










संबंधित समाचार