अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दंपति गिरफ्तार, हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस एक दंपति को महराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

धमकी देने वाले गिरफ्तार (फाइल)
धमकी देने वाले गिरफ्तार (फाइल)


अयोध्या: उत्तर प्रदेश की अयोध्या पुलिस को राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने धमकी देने वाले एक दंपत्ति को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने नेट कॉलिंग के जरिये कॉल करके राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपियों ने इस मामले में एक चौकाने वाला खुलासा किया है। अभियुक्तों के पास से 9 मोबाइल फोन और कई तरह के आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये। अभियुक्तों से आगे की पूछताछ जारी है। 

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार पति-पत्नी ने बताया कि पारिवारिक साजिश और गर्ल फ्रेंड के भाई को फंसाने के लिये इस दपंत्ति ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि गिरफ्तार अभियुक्तों की कहीं किसी आतंकी संगठनों से कोई तार तो नहीं जुड़े हैं। 

अयोध्या में राम जन्मभूमि क्षेत्र से सटे राम लला सदन निवासी मनोज कुमार के फोन पर 2 फरवरी को एक धमकी भरा फोन आया था। कॉल करने वाले ने बताया था कि वह दिल्ली से बोल रहे हैं और 10 बजे तक राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जायेगा।

इस मामले की सूचना मनोज कुमार ने थाना राम जन्मभूमि पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की गहन जांच और कॉल को ट्रेस करने के बाद धमकी देने वाले अभियुक्तों तक पहुंची और महाराष्ट्र से अनिल घुड़के और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि अनिल घुड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को फंसाने के इरादे से यह धमकी दी थी। इस साजिश में अनिल की पत्नी ने भी उसका साथ दिया था। इन अभियुक्तों ने राम मंदिर के अलावा दिल्ली मेट्रो को भी उड़ाने की की धमकी दी थी। अभियुक्तों से आगे की पूछताछ जारी है।   










संबंधित समाचार