महराजगंज जिले में पाठ्यक्रम का शिक्षण कार्य ऑनलाइन कराने का निर्देश
वर्तमान में कोरोना महामारी से संपूर्ण देश प्रभावित है तथा इस महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है जिसके लिए विद्यालय बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में पठन-पाठन बाधित है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
महराजगंज: जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने पाठ्यक्रम का शिक्षण कार्य ऑनलाइन माध्यम से कराए जाने का निर्देश दिया है। वर्तमान में कोरोना महामारी से संपूर्ण देश प्रभावित है तथा इस महामारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है जिसके लिए विद्यालय बंद कर दिए गए हैं। शासन द्वारा पाठ्यक्रम का शिक्षण कार्य ऑनलाइन माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।
माध्यमिक शिक्षा विभाग का नवीन सत्र दिनांक 01-04-2020 से प्रारंभ हो चुका है किंतु लॉक डाउन की अवधि बढ़ने की संभावना को देखते हुए जनपद महराजगंज के समस्त राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त तथा वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य ऑनलाइन माध्यम से कराए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसका मूल उद्देश्य लॉक डाउन के नियमों में परोक्ष रूप से सहयोग करते हुए पाठ्यक्रम को समय पूर्ण करना है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश
यह भी पढ़ेंः Corona Warriors- महराजगंज जिले के शिक्षकों के हाथ बढ़े कोरोना राहत कोष में
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी आदित्यनाथ के इलाके में सौ से अधिक गायों की सनसनीखेज मौत, गौरक्षक खामोश
ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य प्रारंभ कराने हेतु जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य को जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने निर्देशित किया गया है कि वे अपनी शिक्षण संस्था के विषय अध्यापकों के नाम व व्हाट्सएप मोबाइल नंबर तथा सोशल मीडिया में व्यक्ति के नाम व व्हाट्सएप मोबाइल नंबर संबंधित सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को प्राप्त करा दे।
ताकि ऑनलाइन शिक्षण कार्य प्रारंभ कराने हेतु समय सारणी के अनुसार विषयों के विवरण संबंधी कार्य योजना तैयार कर सभी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य प्रारंभ किया जा सके।