UP By Poll: डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिये कल मैनपुरी कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये डिंपल यादव कल मैनपुरी कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डिंपल यादव मैनपुरी में कल दाखिल करेंगी नामांकन पत्र
डिंपल यादव मैनपुरी में कल दाखिल करेंगी नामांकन पत्र


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सपा ने डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। डिंपल यादव कल मैनपुरी कलेक्ट्रेट में इस उपचुनाव के लिये अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। अभी तक यहां से डिंपल यादव जीत आसान बतायी जा रही है। 

मैनपुरी में सपा के नए जिलाध्यक्ष बने आलोक शाक्य पार्टी की तरफ से नामांकन के लिये अधिकृत पर्चा खरीद चुके हैं। 

डिंपल आज रविवार को लखनऊ से सैफई पहुंच रही हैं, जहां से वे कल सोमवार सुबह मैनपुरी जाकर अपना पार्चा दाखिल करेंगी। 

नामांकन के मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव भी उनके साथ मौजूद रहे सकते हैं। 

सपा का मजबूत किला माने जाने वाले मैनपुरी लोकसभा में डिंपल की जीत को तय माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि मुलायम के निधन की सहानुभूति लहर और सपा का गढ़ होने की वजह से मुलायम सिंह की बहु और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को चुनाव जीतने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक यहां से किसी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। 
 










संबंधित समाचार