देवरिया: पहली बार 30 हजार सोलर पंप लगा रही है यूपी सरकार-कृषि मंत्री

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत करते हुए किसानों से संबंधित जैसे फसल बीमा और उन्हें मिलने वाले लाभ पर चर्चा की है।



लखनऊ: प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत करते हुए किसानों के लिए सरकार की ओर से बनाई गई योजनाओं के बारे में बताया है और किसानों को इसका लाभ कैसे प्राप्त हो? इसके बारे में विस्तार से बताया है। डाइनामाइट न्यूज की बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने केवल 10 महीनें के भीतर किसानों के बीच 80 लाख करोड़ रुपए पहुंचाया है।

इस दौरान कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि कैसे सरकार की योजना का लाभ उठाया जा सकता है और कैसे सरकार से फसल खराब होने पर मुआवजा प्राप्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसान सिर्फ 1 या 1.5 रुपए में अपनी खराब फसल पर सरकार की ओर से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ गैर ऋणी लोगों को भी प्राप्त होगा। सरकार किसानों को मशीनों और उपकरणों की खरीद पर भी छूट दे रही है। कृषि मंत्री ने दावा किया है कि सरकार पहली बार 30 हजार सोलर पंप लगा रही है।










संबंधित समाचार