देवरिया: 46 हिन्दू और 9 मुस्लिम जोड़े बने जीवन साथी, कृषि मंत्री और डीएम बने अभिभावक

डीएन संवाददाता

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित समारोह में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने अभिभावक की भूमिका निभाई। इस मौके पर 46 हिन्दू और 9 मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक विवाह-निकाह कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज से बात करते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
डाइनामाइट न्यूज से बात करते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही


देवरिया: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत देवरिया जिले में 46 हिन्दू और 9 मुसलमान जोड़ों का विवाह-निकाह गायत्री परिवार के ब्राह्मणों तथा मौलवियों की देखरेख में धार्मिक रीति रिवाज से साथ शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में सामूहिक विवाह की जानकारी देते जिलाधुकारी सुजीत कुमार

 

सामूहिक विवाह के मौके पर बाराती व घराती दोनों पक्षों से अभिभावक की भूमिका में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जिलाधुकारी सुजीत कुमार, सीडीओ राजेश त्यागी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कई सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे। मनोरंजन हेतु पारम्परिक नर्तक फरुआहि नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति कर रहे थे।

इस अवसर पर शासन की ओर से लाभार्थियों के खाते में 20 हजार रुपये और 10 हजार की गृहस्थी की सामग्री व अन्य उपयोगी समान बतौर उपहार में दिए गए। शासन द्वारा पहले इस सामूहिक विवाह के लिये 24 फरवरी की तिथी तय की गई थी, लेकिन बाद में कार्यक्रम कि तिथी बदल दी गयी। 

डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जिलाधिकारी देवरिया सुजीत कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप विवाह समारोह आयोजित हुआ, इसी माह एक और बृहद आयोजन किया जाएगा।
 










संबंधित समाचार