देवरिया: शिक्षा विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरे शिक्षक, धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने शिक्षा विभाग ख़िलाफ़ धरना दिया और प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग (बीएसए) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बीएसए में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षकों ने  शिक्षाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शिक्षकों का आरोप है कि बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। शिक्षा विभाग में गोरखधंधा चल रहा है और अधिकारी सब कुछ देखते हुए आंखें मूंदे हुए हैं।

यह भी पढ़ें | बस्ती: चुनावी माहौले में फूटा शिक्षकों का गुस्सा, BSA कार्यालय पर धरना, जानिये पूरा मामला

यह भी पढ़ें: ‘लाई परिषद’ के मुख्य सदस्य को भ्रष्टाचार मामले में चार साल जेल की सजा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शिक्षकों का कहना है कि एक दिन की वेतन कटौती, सस्पेंशन-बहाली, किसी भी फ़ाइल की स्वीकृति के लिए विभाग में बड़े स्तर पर पैसों की मांग की जा रही है। विद्यालयों की जांच में जान बूझकर कमियां निकालते हुए अधिकारी व कर्मचारी घूस की मांग करते हैं।

यह भी पढ़ें | देवरिया पहुंची गोरखपुर की ACB टीम, रिश्वतखोर अधिकारी को जानिये कैसे किया रंगे हाथों गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाएंगे

शिक्षकों का आरोप है कि पूरे जिले में सबसे अधिक रिश्वतखोरी बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही है।










संबंधित समाचार