Omicron in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 54 मामले आये सामने, जानिये देश में ओमिक्रॉन की कुल संख्या
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 54 मामले सामने आये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में कोरोना के नये स्ट्रेन ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों तेजी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में 24 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। दिल्ली में 54 में से 12 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। महाराष्ट्र में भी ओमिक्रोन के कुल मामलों की दिल्ली के बराबर (54) ही है। जबकि पूरे देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 200 हो चुकी है।
यह भी पढ़ें |
कोरोना के नाम पर अस्पतालों की ब्लैकमेलिंग, पढ़ें ये खबर
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में आने वाले ओमिक्रोन संक्रमितों की कुल संख्या अब 34 हो गई। 17 मरीजों का इलाज चल रहा है। 17 को ठीक होने पर छुट्टी मिल चुकी है। ओमिक्रोन के 20 संक्रमित अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। इससे पहले दिल्ली सोमवार को ओमिक्रोन के आठ नए मामलों की पुष्टि हुई थी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में 34 ओमिक्रॉन वेरिएंट के में से 3 मामलों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। उन्होंने कहा एलएनजेपी अस्पताल में कुल ओमिक्रॉन मामलों में से 3 ऐसे मामलों का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है और वे विदेश में नहीं हैं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के उप-राज्यपाल का ऑफिस भी कोरोना की चपेट में, 13 लोग पाये गये पॉजीटिव