Covid-19: कोरोना के बढते संकट के बीच दिल्ली में भी लग सकता है नाइट कर्फ्यू, जानिये ये जरूरी अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, इसी के मद्देनजर दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू लगने की संभावना बढ गयी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये इससे जुड़ा जरूरी अपडेट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने सरकार समेत हर दिल्ली वासी को गहरी चिंता में डाल दिया है। लेकिन अब कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिये राजधानी दिल्ली में भी देश के कुछ शहरों की तर्ज पर नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज इस तरह के संकेत दिये।

दिल्ली हाई कोर्ट में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने कहा कि हम राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए नाइट कर्फ्यू जैसे विकल्प पर विचार कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने यह भी साफ किया कि अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन जरूरत पड़ने और स्थिति की समीक्षा करने के बाद नाइट कर्फ्यू का विकल्प चुना जा सकता है।

गुरूवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार और हालात पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने बाकी राज्यों की तरह नाइट कर्फ्यू लगाने पर केजरीवाल सरकार से सवाल-जवाब किया था। केजरीवाल सरकार ने हाई कोर्ट को बताया कि सरकार अभी तक दिल्ली में किसी भी तरह के कर्फ्यू लगाने के फैसले पर नहीं पहुंचे हैं, हालांकि नाइट कर्फ्यू पर विचार किया जा रहा है, लेकिन कोरोना के हालात को देखने के बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा।

इस मौके पर हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार के कोरोना से निपटने के लिये किये जा रहे उपायों पर नाखुशी जताते हुए कहा कि आईसीयू बेड को लेकर हमारे पिछले आदेश पर आपका अनुपालन अपर्याप्त है। 

दिल्ली सरकार ने कहा कि 6-8 दिनों में दिल्ली के अंदर आईसीयू बेड की संख्या बढ़ जाएगी। सरकार ने कहा कि हम RWA के साथ भी बात कर रहे हैं और कोरोना से निपटने के लिये सभी संभावित उपायों को अपनाये जाने की प्रक्रिया में हैं।  
 










संबंधित समाचार