Delhi: दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी इलाके, जामिया हिंसा की निष्पक्ष जांच का किया दावा

डीएन ब्यूरो

नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) के खिलाफ आंदोलन में शामिल लोगों की गिरफ्तारी पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से उठ रहे सवालों के बीच सोमवार को दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा और जामिया में हुई हिंसा की जांच पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की जा रही है।

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस


नयी दिल्ली: नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) के खिलाफ आंदोलन में शामिल लोगों की गिरफ्तारी पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से उठ रहे सवालों के बीच सोमवार को दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा और जामिया में हुई हिंसा की जांच पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली और जामिया हिंसा की जांच ईमानदारी और निष्पक्ष तरीके से की जा रही है। हिंसाग्रस्त इलाकों से मिले वीडियो फुटेज और साक्ष्यों की वैज्ञानिक विश्लेषण के बाद ही गिरफ्तारियां की गई हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों की साजिश करने वाले दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाने के साथ साथ बेकसूर लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। कुछ लोग तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर झूठे प्रोपगेंडा और अफवाहों को फैलाने का काम कर रहे हैं इससे पुलिस जांच पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। पुलिस शांति, सेवा और न्याय के लिए निरंतर बिना रुके अपना काम करती रहेगी।

गौरतलब है पिछले दिनों जामिया में सीएए के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने वाले दो छात्रों की गिरफ्तारी पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक संघों था अन्य सामाजिक संगठनों ने इसकी आलोचना करते हुए हुए छात्रों की रिहाई की मांग की है। इन संगठनों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जानबूझकर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार