Crime in Delhi: कस्तूरबा नगर में अगवा कर युवती से गैंगरेप केस में 9 महिलाओं समेत 11 आरोपी गिरफ्तार, कई अब भी फरार
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र के कस्तूरबा नगर में 20 साल की युवती को अगवा कर उससे गैंगरेप करने, गंजा करने, कालिख पोतने और चप्पलों की माला पहनाकर घुमाने के मामले में पुलिस को अब भी कुछ आरोपियों की तलाश है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र के कस्तूरबा नगर में 20 साल की युवती को अगवा कर गैंगरेप करने, उसके चेहरे पर कालिख पोतने और सिर मुंडवाकर गले में जूतों की माला पहनाकर गलियों में घुमाने के मामले में पुलिस ने 9 महिलाओं सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है। इस मामले में कई आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जनमें नौ महिलाएं शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 15 लोगों की पहचान की है।
यह भी पढ़ें |
Delhi: दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी इलाके, जामिया हिंसा की निष्पक्ष जांच का किया दावा
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पांच टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से भी मामले को लेकर पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली के कस्तूरबा नगर में एक 20 साल की महिला का कथित तौर पर पहले अपहरण किया गया और बाद में उसके साथ महिलाओं की मौजूदगी में ही गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि इस दौरान महिलाएं आरोपियों को रेप के लिए उकसाती रही। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें |
अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
गैंगरेप के बाद पीड़ित महिला के चेहरे पर कालिख पोतकर उसे जूते की माला पहनाई गई और उसके गलियों में घुमाया गया।