हिस्ट्रीशीटर को दिल्ली पुलिस के साथ लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस अभिरक्षा में होटल में रुके सीरियल किलर सोहराब को दिल्ली पुलिस के 6 कर्मचारियों के साथ एसपी पश्चिम ने पकडा। दिल्ली पुलिस की टीम कानपुर से पेशी के बाद लेकर लखनऊ पंहुची थी। जिसमे दिल्ली पुलिस का 1 एएसआई, 1हेड कॉन्स्टेबल और 4 कॉन्स्टेबल शामिल थे।
लखनऊ: लखनऊ पुलिस को बगैर सूचना दिये दिल्ली पुलिस की एक टीम एक हिस्ट्रीशीटर सोहराब को लेकर लखनऊ के ऐशबाग स्थित एक होटल पंहुच गई।जंहा बगैर आईडी हिस्ट्रीशीटर के गुर्गे सोनू ने 3 कमरे बुक कराये।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, महिला समेत उसके दो बच्चों की घर के अंदर हत्या, पति फरार
आपको बता दें की सोहराब लखनऊ समेत कई जिलों में हुई कई बङी वारदातों का आरोपी है।जिसकी कानपुर के बाद आज लखनऊ में पेशी थी। वंही बिना आईडी लिए श्री होटल के तीन कमरे 201, 202 और 206 बुक कराये गये थे।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: दिल्ली की सड़कों पर तीन किमी तक कार के बोनट पर व्यक्ति को घुमाता रहा शख्स, जानें पूरा मामला
होटल के दो कमरों में दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मी रुके थे। जबकि होटल के कमरे 206 में सोहराब ने अपनी पत्नी और बहन के साथ दरबार लगाया था। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के होटल मे पुलिस कर्मचारियों संग अय्याशी की जानकारी होने पर एसपी पश्चिम ने हिस्ट्रीशीटर और दिल्ली पुलिस के सभी 6 पुलिस कर्मचारियों को हिरासत मे ले लिया।