दिल्ली पुलिस ने मेवाती गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा, मोबाइल शोरूम में सेंधमारी कर बेचते थे मोबाइल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मेवात के एक गिरोह के तीन लोगों को पिछले चार महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में 20 से अधिक मोबाइल शोरूम में कथित रूप से सेंधमारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

मेवाती गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
मेवाती गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मेवात के एक गिरोह के तीन लोगों को पिछले चार महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में 20 से अधिक मोबाइल शोरूम में कथित रूप से सेंधमारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया कि हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले आलिम (27), सलमान (38) और कथित सरगना हसाम (42) की गिरफ्तारी से सेंधमारी के ऐसे 13 मामले सुलझ गए हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य दिल्ली में मोबाइल शोरूम में तोड़फोड़ करने की घटनाओं में शामिल रहे हैं और पिछले चार महीनों में मोबाइल शोरूम में सेंधमारी की 20 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

उन्होंने बताया कि दिल्ली कैंट इलाके में स्थित मोबाइल के एक शोरूम में सेंधमारी के बाद सारी बात सामने आयी।

अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि उनकी टीम ने पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में हुई ऐसी घटनाओं के बारे में जानकारी इकट्ठा की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

उन्होंने बताया, जांच के दौरान पता चला कि मेवात के गिरोह के सदस्य मोबाइल शोरूम में सेंधमारी करते थे और विभिन्न वारदात के दौरान कारों का इस्तेमाल करते थे।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को अलग-अलग इलाकों से मामले में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई तीन कार और चोरी किए गए दो मोबाइल फोन बरामद किए।










संबंधित समाचार