Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड का कहर जारी, रिकॉर्ड हुआ सीजन का सबसे ठंडा दिन

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। ठंड के कहर ने इस बार पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार को दिल्ली में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। ठंड के कहर ने इस बार पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार को दिल्ली में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकार्ड किया गया है।

बता दें कि शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.9°C दर्ज किया गया। यह अब तक का सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक राजधानी में ऐसा ही तापमान बना रहेगा।

मौसम विभाग का कहना है कि बर्फ से ढंके पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर में ठंड का प्रकोप जारी है।एनसीआर के अन्य शहरों में भी लोग सुबह से शाम तक कंपकंपाती ठंड से परेशान रहे। 










संबंधित समाचार