MCD चुनाव को लेकर घमासान जारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने छोड़ी पार्टी
दिल्ली MCD चुनावों से पहले सोमवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। पार्टी के सीनियर नेता डॉ.ए के वालिया ने एमसीडी चुनावों में टिकट बांटे जाने से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 23 अप्रैल को एमसीडी के चुनाव होने हैं। वहीं दिल्ली में एमसीडी चुनावों के टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री एके वालिया ने कांग्रेस से इस्तीफे की पेशकश की है। बताया जा रहा है कि एके वालिया वार्ड नंबर 14 से सुभाष जैन को टिकट देने का दबाव बना रहे थे, लेकिन पार्टी ने राजेश पांडेय को टिकट दे दिया। जिसके बाद से ही वह पार्टी से नाराज चल रहे थे।
यह भी पढ़ें |
MCD चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, कांग्रेस महिला अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ‘आप’ को झटका, बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज नेता
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस के दो विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, जानिये पूरा मामला
कांग्रेस ने एमसीडी चुनावों के लिए 127 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची रविवार रात को जारी की थी। पार्टी ने अब तक कुल 267 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने 272 सदस्यीय एमसीडी के लिए 140 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। पहली सूची में 119 नए चेहरों को मौका दिया गया था। जबकि 21 वर्तमान पाषर्दों को फिर से टिकट दिया गया। तीनों निगमों को मिलाकर फिलहाल कांग्रेस के 85 पाषर्द हैं।