ट्रांसपोर्टर बोले- दिल्ली सरकार डीजल से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध का आदेश वापस ले

डीएन ब्यूरो

आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने रविवार को डीजल पर चलने वाले मध्यम और भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाये जाने के आदेश का विरोध करते हुए राज्य सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डीजल से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध
डीजल से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध


नयी दिल्ली: आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने रविवार को डीजल पर चलने वाले मध्यम और भारी वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाये जाने के आदेश का विरोध करते हुए राज्य सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है।

आल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के चेयरमैन के. एस. अटवाल ने आज यहां कहा की दिल्ली सरकार के तुगलकी आदेशों के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से राजधानी दिल्ली के लिए भेजे गये लगभग 150 ट्रक दिल्ली बॉर्डर पर खड़े हैं।

उन्होंने कहा सरकार के प्रतिबंध लगाये जाने के कारण मुंबई, चेन्नई, कोलकत्ता आदि महानगरों से सामान लेकर दिल्ली आ रहे लगभग एक हज़ार ट्रक अगले एक हफ्ते तक दिल्ली सीमा पर फंस जायेंगे।(वार्ता)










संबंधित समाचार