डीजल वाहनों पर रोक लगाने संबंधी सिफारिश स्वीकार होनी बाकी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

पेट्रोलियम मंत्रालय ने साफ किया है कि सरकार ने 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में डीजल से चलने वाले चार-पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की अनुशंसा को अभी स्वीकार नहीं किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पेट्रोलियम मंत्रालय
पेट्रोलियम मंत्रालय


नयी दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्रालय ने साफ किया है कि सरकार ने 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में डीजल से चलने वाले चार-पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की अनुशंसा को अभी स्वीकार नहीं किया है।

ऊर्जा बदलाव पर गठित समिति ने बड़े शहरों में डीजल से चलने वाले वाहनों पर वर्ष 2027 तक रोक लगाने के साथ ही इलेक्ट्रिक और गैस से चलने वाले वाहनों को अपनाने का सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ें | Delhi Flood Alert: दिल्ली में बाढ़ के बढ़ते संकट के बीच भारी मालवाहकों के प्रवेश पर प्रतिबंध, जानिये कहां पहुंचा यमुना का जलस्तर

इसके अलावा पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर की अध्यक्षता वाली समिति ने परंपरागत इंजन से चलने वाले मोटरसाइकिल, स्कूटर और तिपहिया वाहनों को भी 2035 तक चरणबद्ध ढंग से हटाने की सिफारिश की है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बुधवार को एक ट्वीट में इस समिति की अनुशंसा पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, ‘‘मंत्रालय को ऊर्जा बदलाव पर गठित समिति की रिपोर्ट मिल गई है। (हालांकि) भारत सरकार को समिति की यह रिपोर्ट स्वीकार करनी अभी बाकी है।’’

यह भी पढ़ें | देश में मानसून के आते ही घटी डीजल की बिक्री, जानिये ये बड़ी वजह

गत फरवरी में सरकार को सौंपी गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 10 वर्षों में शहरी इलाकों में कोई भी नई डीजल बस न चलाई जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऊर्जा बदलाव पर गठित समिति ने कम कार्बन वाले ईंधन को अपनाने के लिए व्यापक सुझाव दिए हैं। समिति का नजरिया भविष्योन्मुखी है।’’










संबंधित समाचार