Farmers Protest: देश भर में किसानों का प्रदर्शन, झड़प के बीच पंचकूला में उखड़े बैरिकेड्स, लखनऊ में पुलिस से सामना

डीएन ब्यूरो

केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन को आज 7 महीने पूरे हो गए। किसानों द्वारा आज इस मौके पर देशभर में फिर बड़ा प्रदर्शन बुलाया है। किसान राज्यों के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंप रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिये पंचकुला में किसानों का मार्च
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिये पंचकुला में किसानों का मार्च


नई दिल्ली: केंद्र सरकार तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आज एक बार सड़कों पर उतर आये हैं। पिछले साल शुरू हुए किसान आंदोलन को आज 7 महीने पूरे हो गए। इसी मौके पर किसानों द्वारा देश भर में आज फिर बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है। किसान अपनी मांगों को लेकर राज्यों के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंप रहे हैं। इस बीच किसानों के प्रदर्शन के बीच कई जगहों से झड़प होने की खबरें भी हैं। 

किसानों के आज देशव्यापी प्रदर्शन के बीच कुछ समय पहले किसान नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की अफवाह भी उड़ी थी लेकिन राकेश टिकैत ने एक ट्विट करके खुद इन खबरों को भ्रामक बताया। उन्होंने अपनी एक फोटो के साथ पोस्ट लिखकर बताया कि वे गाजीपुर में हैं और उनके गिरफ्तारी के खबरे भ्रामक हैं। सब ठीक हैं। 

किसानों के प्रदर्शन के बीच हरियाणा के पंचकूला में किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प की खबरें हैं। हरियाणा के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने चंडीगढ़ जा रहे हजारों किसानों ने रास्ते में उन्हें रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगाये गये बैरिकेड्स उखाड़ दिया। इसके बाद किसानर आगे बढ़ गए। 

लखनऊ में भी किसान संगठन जब राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने निकले तो पुलिस से उनका सामना हो गया। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिये बैरिकेडिंग लगवा रखी थी। बापू भवन से पहले ही किसानों को रोक दिया गया। हालांकि, बाद में आधा दर्जन से ज्यादा किसान नेता राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपकर आए।

किसान नेता आज सुबह दिल्ली के एलजी अनिल बैजल से मिलने सुबह 6 पहुंचे थे, लेकिन बताया जाता है कि अभी तक उनकी एलजी से मीटिंग नहीं हुई है।










संबंधित समाचार