शिक्षा मंत्री से मिलने के लिये बड़ी संख्या में पहुंचे TEQIP-III प्राध्यापक, 6 दिनों से दिल्ली में इंतजार

देश में तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने समेत कई उद्दश्यों के लिये नियुक्त किये गये TEQIP-III से संबद्ध प्राध्यापक पिछले 6 दिनों से दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय के सामने बैठे हुए हैं और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की गुहार लगा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में पढिये पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2021, 2:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्र सरकार और विश्व बैंक की साझा व्यवस्था के तहत देश में तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने के लिये नियुक्त किये गये TEQIP-III से संबद्ध प्राध्यापक पिछले 6 दिनों से दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय से सामने बैठे हुए है। ये प्राध्यापक केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मिलकर उन्हें अपनी चिंताओं और समस्याओं से अवगत करना चाहते हैं। लेकिन शिक्षा मंत्री से मुलाकात न होने के कारण वे मंत्रालय के सामने बने पार्क में ही बैठने को विवश है। प्राध्यापकों ने अब एक बार फिर शिक्षा मंत्री से शीघ्र मीटिंग की गुहार लगाई है।

दिल्ली आये देश भर के 80 प्राध्यापक TEQIP-III प्रोजेक्ट से जुड़े इन प्राध्यपकों का मुख्य उद्देश्य देश में  चिन्हित राज्यों में गिरती तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना एवं तकनीकी महाविद्यालयों में शिक्षक छात्र-अनुपात में बढ़ोतरी करना था। इस समय उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य 9 राज्य इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं। 

प्राध्यपकों का कहना है कि शुरुआत में भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के बीच MoU के आधार पर IIT, IISC NIT से शॉर्टलिस्टिंग करके एवं साक्षात्कार के द्वारा देश में 1554 (वर्तमान में) सहायक अध्यापकों का चयन किया गया, जो इन चिन्हित राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न तकनीकी महाविद्यालय में विगत 3 वर्षों से सेवा दे रहे हैं| लेकिन अब तीन सालों बाद वे अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर सशंकित हैं। 

प्राध्यापकों ने उम्मीद जताई है कि सरकार की दूरदर्शी, राज्य हित एवं राष्ट्रवादी सोच उनको सुरक्षित भविष्य प्रदान करने में सहायक होगी। प्राध्यापकों का कहना है कि सरकार के इस कदम से ना केवल 1554 परिवार लाभान्वित होंगे बल्कि 100000 छात्रों का भविष्य भी सुरक्षित होगा।

दिल्ली पहुंचे देश भर 80 TEQIP-III प्राध्यापकों ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से मिलने का समय देने, उनकी समस्याएं सुनने और उनका भविष्य सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है। 

No related posts found.