महराजगंज: फंदे से लटकती मिली नवविवाहिता की लाश, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप, जानिये पूरा मामला
महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गोरी किशन में एक नवविवाहिता की लाश फंदे से लटकती मिली। महिला की मौत को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महराजगंज: जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गोरी किशन में एक नवविवाहिता की लाश फंदे से लटकती मिली। महिला की मौत को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मृतक महिला की पहचान मुबारक अली की नवविवाहिता पत्नी गजाला खातून (22 वर्ष) के रूप में की गई। दो माह पुर्व हनुमानगंज थाना क्षेत्र के जिंदा छपरा निवासी शहाबुद्दीन की पुत्री गजाला खातून का विवाह कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गोरी किशन निवासी मुबारक अली पुत्र महरउद्दीन के साथ हुआ था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः पोखर में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, क्षेत्र में मचा हड़कंप
गजाला खातून की फंदे से लटकती लाश मिलने के बाद मृतका के पिता ने दहेज के लालच में ससुरालियों पर उनकी बेटी से मारपीट करने और उसके बाद उसकी हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया। मृतक महिला के पिता की तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 बी, 498ए एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गाज़ला खातून का फांसी से लटकता हुआ शव उसके ससुराल में शनिवार की शाम चार बजे देखा गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सीओ रणविजय सिंह ने किया कोठीभार थाने का निरीक्षण, दिये कई जरूरी निर्देश
कोठीभार थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।