महराजगंजः पोखर में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, क्षेत्र में मचा हड़कंप
महराजगंज के एक पोखर में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जब ग्रामीणों की नजर युवक की लाश पर पड़ी तो वहां हड़कंप मच गया। जिस स्थिति में शव बरामद किया गया, उसे देखते हुए युवक की हत्या की आसंका जताई जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट..
महराजगंजः थाना क्षेत्र कोल्हुई के बटइडीहा गांव में पोखर में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। गांव में रक्षाबंधन के दिन जहां बहनें, भाइयों को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह रहा थी वहीं लाश के बारे में पता चलने पर आस-पास के ग्रामीण सकते में है।
बटडडीहा गांव से गुजर रहे एक ग्रामीण ने पोखर में युवक की लाश देखी तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची थाना कोल्हुई की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस पूछताछ में लाश की शिनाख्त मोगलहा निवासी त्रिलोक वर्मा के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क साध रही है। आशंका जताई जा रही हैं किसी ने युवक की हत्या कर उसकी लाश को गांव के इस पोखर में डाल दिया हो।